गाजीपुर, सितम्बर 20 -- गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, गाजीपुर के अध्यक्ष सरोजेश सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग की ओर से 12 सितम्बर से सदस्यता अभियान चल रहा है। यह अभियान 12 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें पंजीकरणकराने के बाद 'सहकारी कृषक पंजिका' जारी किया जाएगा। जिसमें किसान एवं उसकी भूमि के रकबे का विवरण होगा। सहकारी कृषक पंजिका 2025 के आधार पर सदस्यों को उर्वरक वितरण में प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। कृषक पंजिका के आधार पर समिति में खाद की आपूर्ति की जायेगी ताकि किसान को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...