मुजफ्फरपुर, मई 14 -- 1. प्रिस्टाइन स्कूल के बच्चे सफल मुजफ्फरपुर। प्रिस्टाइन स्कूल के प्रेमांशु केशव 94 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉपर बने हैं। बुसरा आलिया को 91.8 फीसदी, आयुष रंजन को 91.4, मो. अरमान को 91.2 फीसदी अंक मिले हैं। 12वीं बोर्ड में ईशानी विश्वकर्मा को कॉमर्स में 95.4 फीसदी, साइंस में कुंदन कुमार को 92 फीसदी अंक मिले हैं। प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने सफल बच्चों को बधाई दी है। 2. भारती इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा मुजफ्फरपुर। भारती इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई की परीक्षा में बाजी मारी है। सुप्रिया ने 95 फीसदी और नैंसी ने 93 फीसदी अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा कई बच्चों को 90% अंक मिले हैं। विद्यालय निदेशक रंजना भारती ने कहा कि कई बच्चों को विज्ञान समेत अन्य विषयों में 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। 3. चंद्रशील...