सीवान, जून 27 -- बड़हरिया। प्रखंड के तमाम इंटर कालेजों में 12वीं वर्ग के तिमाही परीक्षा के अंतिम दिन कदाचार वातावरण में हिंदी अंग्रेजी, मनोविज्ञान और उर्दू के परीक्षा के साथ समापन हो गया। जिसमें प्रखंड अंबेडकर इंटर कालेज, जीएम हाई स्कूल सह इंटर कालेज, बाबूहता सहित तमाम इंटर कालेजों में कदाचार परीक्षा के आयोजन किया गया। प्राचार्य ई आलोक कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन कापी के साथ प्रश्न पत्र भी निर्गत किया गया था। जिस परीक्षा से बच्चे अपने प्रतिभा का पहचान कर आगे की बेहतर पढ़ाई की तैयारी कर सकेंगे। बताया कि परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए प्रो राजेंद्र रावत, अभय श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रो मुर्तुजा अली, प्रो असरार अहमद, प्रो अन्नी कुमारी, प्रो रामबदन यादव, बीरबल गिरि सहित अन्य कालेज कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...