झांसी, दिसम्बर 17 -- कटेरा थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। गांव टुडयन में कक्षा 12वीं पास छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को बंद कमरे में उसका शव फंदे पर झूलता मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गांव टुडयन निवासी दीपक यादव (24) बेटा रमेश यादव कक्षा 12वीं पास था। बीती देर रात परिवारवालों के साथ खाना खाया। इसके बाद सोने चला गया। तभी दीपक अपने अंदर के कमरे में गया। वहां उसने छत से रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बनाया और झूल गया। बुधवार को परिजन सोकर उठे। लेकिन, दीपक की कोई आहट न होने पर उन्हें शंका हुई। उन्होंने कमरा खटखटकाया तो कोई जवाब नहीं मिला। जिससे वह चिंतित हो गए। किसी तरह झांककर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे...