संभल, अक्टूबर 29 -- प्रशासन ने एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं में मचे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। रोडवेज बस अड्डा स्थित वीनस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया। सेंटर का संचालन एक 12वीं पास युवक कर रहा था और वहीं दो ग्रेजुएट युवतियां मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर रहीं थीं। जिस पर सेंटर को सील कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। छापे के दौरान सेंटर पर कोई रेडियोलॉजिस्ट मौजूद नहीं मिला। पूछताछ में संचालक ने दावा किया कि सेंटर छह महीने से बंद था, लेकिन जांच में मशीन के लॉग रिकॉर्ड, रसीदें और जांच रिपोर्टें हाल के दिनों की पाई गईं, जिससे खुलासा हुआ कि केंद्र सक्रिय रूप से संचालित था। छापेमारी के दौरान टीम को 23 लिफाफे मिले जिन पर डॉक्टर...