गंगापार, दिसम्बर 10 -- कौंधियारा,हिंस। कौंधियारा विकास खंड के बाल विद्या मंदिर जीआईसी करमा को कक्षा 12 तक अंग्रेजी माध्यम की मान्यता मिलते ही क्षेत्र के अभिभावकों और छात्रों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण अंचल की बड़ी बाजार के रुप सुमार करमा में पहली बार मिली इस उपलब्धि ने छात्र छात्राओं और अभिभावकों की बड़ी चिंता दूर कर दी है। अभिभावकों का कहना है कि अब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण अंग्रेजी शिक्षा के लिए दूर के मंहगे स्कूलों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और आर्थिक संसाधनों की बचत होगी। इस मान्यता से क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को बेहतर शैक्षिक माहौल और उन्नत अवसर मिल सकेंगे। विद्यालय के प्रबंधक पीके तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी.एन. सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले अगले सत्र से कॉलेज में स्म...