पिथौरागढ़, फरवरी 14 -- थरकोट बालाकोट में अटल उत्कृष्ट जीआईसी में बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को बोर्ड परीक्षा से पूर्व विदाई दी। शुक्रवार को विद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान बच्चों को परीक्षा में सफलता के टिप्स भी दिए। साथ ही 11वीं के बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया। बाद में बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता हुई। ईशा रावल ने पहला स्थान हासिल किया। यहां प्रधानाचार्य बीसी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, दीपा बनकोटी, लक्ष्मी भट्ट, लक्ष्मी दत्त भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...