सीतापुर, फरवरी 24 -- महोली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 12वीं के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रतौसिया गांव निवासी सचिन पुत्र रामरतन बीते दो सालों से महोली कोतवाली क्षेत्र के परसेहरा गांव में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को उसका शव कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला है। मृतक के नाना मूलचंद ने कोतवाली पुलिस को पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...