मुरादाबाद, मई 2 -- मुरादाबाद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. राकेश चक्र ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को जीवन को सफलता व उन्नतिशील बनाने के जरूरी टिप्स दिए। इसके अलावा शरीर को कैसे स्वस्थ रखें, इसके लिए एक्यूप्रेशर, योग, आहार- विहार द्वारा मूल मंत्र भी दिए। साथ ही मोबाइल से दूरी बनाने वाले कुछ बच्चों को स्वलिखित निशुल्क पुस्तकें भेंट कीं। बच्चों को टीवी व मोबाइल से होने वाली हानि के बारे में जागरूक किया। साथ ही सामान्य ज्ञान की पत्रिकाओं, पुस्तकें व अखबार आदि पढ़ने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा व समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...