उरई, जनवरी 25 -- उरई। यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी के लिए राजकीय इंटर कॉलेज को कंट्रोल रूम बनाया गया। यहां 8 कर्मचारियों तैनाती की गई। जबकि 137 विद्यालयों को प्रयोगात्मक परीक्षा का एग्जाम सेंटर बनाया। 12वीं क प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए केंद्रों की ऑनलाइन कैमरों से मॉनिटरिंग के लिए जनपद स्तरीय प्रकोष्ठ मॉनिटरिंग सेल की स्थापना मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज उरई में की गई है। कंट्रोल रूम का प्रभारी राजकीय इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक कुलदीप कुमार गुप्ता को तथा कंट्रोल रूम सह प्रभारी सहायक अध्यापक जितेंद्र को बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने परीक्षा में लगे शिक्षकों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया कि समस्त प्रधानाचार्य सीसीटीवी कैमरे आदि की क्रियाशीलता को दुरुस्त रखेंगे और प्रयोगात्मक परीक्षा ...