बेगुसराय, जून 23 -- भगवानपुर। बीएसईबी द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा 30 जून तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक हुई। पहले दिन प्रथम पाली में फिजिक्स, फिलॉसॉफी व उद्यमिता एवं दूसरी पाली में केमिस्ट्री, एकाउंटेंसी व पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई। बोर्ड ने 3 जुलाई तक परीक्षा का परिणाम अनिवार्य रूप से प्राचार्यों को तैयार कर लेने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...