हल्द्वानी, अप्रैल 7 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा निवासी एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई। तीन दिन पहले स्कूल को निकली छात्रा अब तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। अपहरण के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। छात्रा ठंडी सड़क स्थित एक स्कूल में 12वीं में पढ़ती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खोज रही है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...