हापुड़, दिसम्बर 2 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी कक्षा 12वीं की एक छात्रा को तीन लोगों ने गायब कर दिया। छात्रा के घर वापस नहीं आने पर पीड़िता के पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं की छात्रा है। बीती 28 नवंबर की सुबह को उनकी पुत्री घर से घूमने के लिए निकली थी। काफी देर तक जब छात्रा वापस नहीं आई तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तभी गांव औरंगाबाद निवासी उनकी पुत्री की सहेली उन्हें मिली ताे उसने बताया कि उनकी पुत्री उनके घर आकाश नाम के युवक को अपने साथ लेकर आती थी। उसने ही जानकारी दी थी कि उनकी पुत्री को आकाश, बादल और अतुल ने गायब किया है। इसके बाद ...