मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मॉडर्न वेव, मैग्नेटिज्म, ज्योमेट्री ऑप्टिक्स से लेकर हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स के सवाल घुमावदार ही नहीं, अधिक समय लेने वाले थे। ऐसे में कई सवाल आते हुए भी समय कम पड़ गए। हालांकि, इसकी भरपाई केमेस्ट्री ने की। लेकिन, उसमें भी कुछ सवाल कठिन थे। जेईई मेन के तीसरे दिन शुक्रवार की परीक्षा के बाद निकले परीक्षार्थियों की इसी तरह से मिली जुली प्रतिक्रिया थी। अधिकांश परीक्षार्थियों के लिए सबसे कठिन फिजिक्स रहा। इसमें भी पहली पाली के अभ्यर्थियों के लिए यह अधिक कठिन रहा। तीन ऑनलाइन केन्द्रों पर जिले में जेईई मेन की परीक्षा ली जा रही है। दोनों पाली मिलाकर लगभग 1850 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षार्थियों ने कहा कि इसबार जो सवाल पूछे जा रहे, उसमें 55-60 फीसदी 12वीं कक्षा से हैं वहीं 35-40 फीसदी सवाल 1...