प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज। परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं के जिले के अंदर स्थानान्तरण और समायोजन के लिए सत्यापन और डाटा लॉक करने की डेडलाइन सोमवार 12:30 बजे तक बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 26 जून को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक की कार्यवाही 29 जून तक पूरी करने के निर्देश दिए थे। सोमवार सुबह सचिव ने सभी बीएसए के व्हाट्सएप पर भेजे संदेश में ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक की कार्यवाही 30 जून को अपरान्ह 12:30 तक पूरी करने को कहा है। जिन स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं उनसे 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। तकरीबन 34 हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है जिनमें से लगभग 25 हजार के स्थानान्तरण की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...