बहराइच, अक्टूबर 11 -- बहराइच। दीपावली पर्व को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से छापेमारी अभयान तेज कर दिया है। शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। टीम ने शहर स्थित कटी चौराहा से कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइंड राइस ब्रान, बख्शीपुरा से मिश्रित दूध, रिफाइंड के नमूने लिए। नकली खाद्य पदार्थ होने के संदेश पर 119 लीटर रिफाइंड सीज कर दिया है। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.अमर सिंह ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...