बदायूं, दिसम्बर 9 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव बैरमई बुजुर्ग के अलावा सैदपुर, मकरंदपुर, पुसगंवा गांव में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में ओटीएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं ने बिल सुधार, ओटीएस योजना तथा बकाया जमा कराने से संबंधित समस्याएं दर्ज कराईं। शिविर में 119 बकाएदारों का ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया गया। निगम ने करीब साढ़े 10 लाख रुपये की बकाया धनराशि भी जमा कराई। एसडीओ जयप्रकाश राजपूत ने मौके पर मिले उपभोक्ताओं को योजना के संबंध में विस्तार जानकारी दी। जेई गजेंद्र पाल सिंह, उमाशंकर, रामस्वरुप, मनोज कुमार, राजेश कुमार, सूरज पटेल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...