सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- परिहार। पुलिस को शराब के विरुद्ध चलाए जा रहा हैं अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 1184 बोतल नेपाली शराब, एक पिकअप और एक बाइक जब्त किया है। हालांकि इस दौरान तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर कर ली है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बराही श्मशान में पिकअप में शराब लोड कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस बराही श्मशान के पास पहुंची। पुलिस वाहन पर नजर पड़ते ही आरोपी वहां से भाग निकले। श्मशान घाट में लावारिस अवस्था में एक पिकअप और बाइक लगी थी। पिकअप की तलाशी लेने पर 1184 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने पिकअप, बाइक व शराब को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...