पूर्णिया, सितम्बर 1 -- धमदाहा, एक संवाददाता।धमदाहा पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाढ़ी राजो पंचायत के खनवा गांव से 118 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि खनवा गांव निवासी वरुण यादव का पुत्र शराब की खेप लेकर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो ट्रैक्टर पर लदे 10 कार्टन शराब के साथ उसका बेटा रामकुमार पकड़ा गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके घर के पीछे स्थित पटवा खेत से तीन कार्टन और बरामद किए। जब्त शराब में 750 एमएल की आठ पेटियां, आधा दर्जन खाली बोतलें, ब्लेंडर प्राइड के तीन कार्टन, स्टर्लिंग रिजर्व बी7, रॉयल स्टैग की बोतलें, इंपीरियल ब्लू की तीन बोतलें और ऑफिसर्स चॉइस फ्रूटी के पांच कार्टन शामिल हैं। ...