सुपौल, मई 18 -- 17 काम दो-तीन में होगा पूरा, शेष 11 काम 30 मई तक किया जाएगा पूरा 288 करोड़ की लागत से किया जा रहा सिकरहट्टा मझारी बांध की मजबूती बाढ़ अवधि की शुरुआत होने में अभी 15 दिन बांकी वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी नदी में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए वर्ष 2025 के लिए कुल 118 बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक योजनाओं को उच्च स्तरीय समिति से स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन योजनाओं पर युद्धस्तर पर कार्य अब भी जारी है, जिससे बाढ़ के दौरान किसी प्रकार की क्षति से क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके। मालूम हो कि वर्ष 2024 में कोसी नदी में अधिकतम जलस्तर 6.61 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था, जिससे नदी की तेज धारा ने कई स्थानों पर तटबंधों और स्परों को क्षतग्रिस्त कर दिया था। इन्हीं अनुभवों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने कोसी बराज और दोनों तटबंधों का भौतिक निरीक्षण ...