बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- 117 नये टोलों में जल्द पहुंचेगा नल का जल 11 टोलों में काम शुरू, अन्य में भी जल्द होंगे शुरू ग्रामीण इलाके के 96 स्थानों पर लगेंगे नये चापाकल शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले के गांव एवं टोलों में पीने के पानी की समस्या दूर करने के लिये सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री हर घर नल-जल योजना से दूसरे चरण में 117 टोलों में पानी की आपूर्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इनमें से 11 टोलों में काम शुरू कर दिया गया है। शेष में भी जल्द शुरू होगा। योजना पर 25 से 27 लाख रुपए खर्च होंगे। नये गांव-टोलों में नल का जल पहुंचेगा तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इधर, चेवाड़ा प्रखंड के नारायणपुर एवं कोसरा में नल-जल का मोटर खराब रहने और चालू होने में विलम्ब करने के मामले में जेई से ज...