गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात व यातायात पुलिस टीम के साथ प्रवर्तन दल द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के विभिन्न चौराहों पर व सड़क के किनारे नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चलाया गया। नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणों को हटवाया तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। प्रवर्तन दल द्वारा ठेला,खोमचा को जब्त करते हुए 14 दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1168 वाहनों का एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया तथा पांच वाहनों को क्रेन द्वारा टोचन करके यातायात यार्ड पहुंचाया गया। यह कार्यवाही निरन्तर ...