रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- किच्छा। पुलिस ने 116.34 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुधवार को सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ खुरपिया गेट पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खुरपिया की ओर से एक व्यक्ति को आते देखा। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। शव होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 116.34 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम नाम देवेन्द्र कुमार प्रसाद पुत्र राजकुमार प्रसाद निवासी नानकनगर बंडिया किच्छा बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बंडिया नहर किनारे उगे भांग के पौधे को हाथ से मलकर चरस बनाता है और निर्माणाधीन एम्स के बाहर काम कर रहे श्रमिकों को बेचता है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। ...