अमरोहा, मार्च 12 -- बुधवार को दूसरी पाली में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी और कृषि रसायन विज्ञान प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। कुल पंजीकृत 23709 में से 22551 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1158 परीक्षार्थी नदारद रहे। जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा को लेकर अलर्ट रहे। सचल दल ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में सभी केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। किसी भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिली। परीक्षाएं संपन्न होते ही छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली। हंसते हुए चेहरे घरों को रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...