सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- सीतामढ़ी। इंडो-नेपाल सीमा सुरक्षा व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी सहित पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। एसएसबी इसको लेकर विशेष गश्त अभियान भी चला रही है। जिससे एसएसबी को बिते 24 घंटे में बड़ी जब्ती की है। एसएसबी ने कुल 1153.35 लीटर शराब, 10 गाडियां व 2.50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। साथ ही नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 51वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी के कार्यवाहक कमांडेंट अपूर्व आदित्य के दिशा निर्देशन एवं विशेष रणनीति के तहत विगत 24 घंटे में सीमाई क्षेत्र में अभियान चलाया गया। सतर्कता एवं गश्ती के दौरान बटालियन के कार्य क्षेत्र के विभिन्न समवाय सुरसंड, सिरसिया, सहसराम, लालबंदी, कन्हौली, नवाही, गांधीनगर एवं सोनबरसा में उक्त कार्रवाई की गयी है। शराब व मादक पदार्थ गांजा के साथ 9 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।...