हापुड़, सितम्बर 8 -- कोतवाली में 115 मुकदमों में जब्त किए गए माल को अदालत के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने कोतवाली परिसर में नष्ट कर दिया। इस दौरान सीओ अनीता चौहान मौजूद रही। अनीता चौहान ने कहा कि लंबे समय से कोतवाली में रखे गए माल के कारण जगह की समस्या आ रही थी। न्यायालय के आदेशानुसार सामान को निर्धारित स्थान पर नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध वस्तुओं को समय-समय पर नष्ट करना जरुरी है। जिससे उनके दुरुपयोग की संभावना न रहे। मुकदमों में जब्त माल का निपटारन अदालत की प्रक्रिया के बाद ही किया जाता है। यह कार्रवाई न केवल कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, बल्कि अपराध पर नियंत्रण और जनहित में भी आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...