मधुबनी, सितम्बर 10 -- खजौली। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खजौली में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.ज्योतींद्र नारायण के नेतृत्व में एएनसी जांच शिविर लगाया गया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये हुए 115 गर्भवती माताओं को डॉ. अंजली कुमारी एवं डॉ. शाहिद एकवाल ने सभी प्रकार की जांच की। इस दौरान गर्भवती माताओं को हेमोग्लोबिन,बीपी, सुगर, सहित अन्य आवश्यक जांच की गई। जांचोंपरात सबों को उचित सलाह देते हुए मुफ्त में दवा उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...