लोहरदगा, अगस्त 14 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र रोग चिकित्सक डा शशिकांत कुमार द्वारा बुधवार को अलौदी पंचायत अंतर्गत मिडिल स्कूल हेसवे में नेत्र जांच शिविर आयोजित कर स्कूल के 114 छात्र-छात्राओं के नेत्र की जांच की गई। डा शशिकांत कुमार ने बताया कि नेत्र जांच के क्रम में निकट दृष्टि और दूर दृष्टि दोष, आंख से पानी आना, पढ़ाई के समय बच्चे-बच्चियों को धुंधलापन दिखाई देना, आंख में जलन होना सहित अन्य तरह की बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद उनको निःशुल्क दवा दी गई। वैसे विद्यार्थियों को जिन्हें चश्मा की आवश्यकता होगी, तो उन्हें चश्मा देने की बात कही गई। आंख का बचाव के लिये जागरूक करते हुए गाजर, दूध, फल, अंडा और हरी साग-सब्जी खाने और गुलाब जल से आंख को धोने का परामर्श दिया गया। अंधापन ...