रामपुर, अक्टूबर 3 -- रामपुर। जिले में 114 केंद्रों पर शुक्रवार से धान की खरीद शुरू हो चुकी है। शहर में अजीतपुर और मंडी में धान केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि अभी तक केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक केंद्रों पर खरीद संबंधित सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि केंद्र पर पहुंचने वाले किसान को बैठने और पेयजल आदि की सुविधा दी जाए। नियम के अनुसार ही खरीद सुनिश्चित हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...