कोडरमा, अप्रैल 9 -- झुमरी तिलैया,निज प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा और रेलवे के राजस्व की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धनबाद मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विशेष सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह विशेष अभियान सोमवार की सुबह से शुरू होकर मंगलवार की सुबह 8 बजे तक चला। इस दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन समेत धनबाद, गोमो, बरकाकाना और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशनों पर टिकट जांच कर्मियों की विशेष टीमों ने गहन जांच अभियान चलाया। रेल प्रशासन की इस कार्रवाई में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों, बिना मान्य प्राधिकार के यात्रा करने वालों तथा बिना बुकिंग के सामान लेकर यात्रा कर रहे कुल 1128 यात्रियों को पकड़ा गया। इन सभी से कुल 5 लाख 98 हजार 570 रुपये जुर्माना वसूला गया और भविष्य में टिकट लेकर ही यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...