बोकारो, अक्टूबर 1 -- डायल 112 की सूचना पर बालीडीह पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में छापेमारी किया। सूचना मिली थी कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने के आड़ में प्रतिबंधित नशीले घातक ड्रग की बिक्री की जा रही है, जिससे युवा वर्ग नशे की आदि हो रहे है। छापेमारी में बालीडीह पुलिस के साथ एनडीपीएस टीम भी मौजूद थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि दुकान में सर्च करने पर सूचना का सत्यापन नहीं हो पाया, दुकान के अंदर कोई ड्रग नहीं मिला। इसके बाद दुकानदार को थाने लाया गया, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। बताता चलूं कि चास बालीडीह बेरमो इलाके में सस्ते नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। माइनिंग व इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम करने वाले दैनिक मजदूर व युवा वर्ग इस नशे का शिकार हो रहे है। नशे के तौर पर कई ड...