मोतिहारी, सितम्बर 10 -- मोतिहारी। 112 के चालकों ने अपनी मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं। उस प्रदर्शन में मंगलवार को मोतिहारी से भी कई चालकों ने भाग लिया। पूर्वीचम्पारण पूर्व सैनिक के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी मांगों में सामान काम सामान बेतन, राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, मृत्यु के बाद मुआवजा देने आदि शामिल है। पटना के प्रदर्शन में भाग लेने वालों में अश्विनी कुमार, अनिल यादव, राजन कुमार, रणविजय सिंह, राजदेव कुमार आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...