बगहा, जुलाई 19 -- चौतरवा।चौतरवा जमादार टोला के धर्मनाथ प्रसाद के पुत्र मुकेश प्रसाद ने बताया कि मुख्य आरोपी रामजी प्रसाद के साथ उनके परिजन पूरी तैयारी के साथ हमलोगों के दरवाजे पर पहुंचे थे। उनलोगों ने परिवार के सभी लोगों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना 112 की टीम को दी। 112 की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तो पुलिस को आता देख हमलावर फरार हो गए। उसके बाद जख्मियों को एम्बुलेंस से लेकर जीएमसीएच लाया गया। वे लोग जीएमसीएच पहुंचे तो धर्मनाथ प्रसाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी में चिकत्सिा शुरू की गयी। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इलाज के दौरान 10 बजे उनकी मौत हो गयी। उसके बाद घटना की सूचना चौतरवा थाना की पुलिस को दी गयी। पुलिस की टीम रात में घटनास्थल पर पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस...