सीवान, जुलाई 13 -- दरौंदा। बगौरा गांव में व्यवसायी से हुई लूट के बाद पुलिस प्रशासन ने जनप्रतिनिधि एवं व्यवसाईयों की मांग पर सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए है। पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है। इसी क्रम में 112 की टीम भी बगौरा स्थित बाबा जितेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में रहेगी। इसी मंदिर परिसर से उसे जहाँ जाना होगा। वहां जाएगी। पूरी टीम का बगौरा गांव में ही रहेगा। टीम के सिपाही बगौरा गांव की सुरक्षा पर पैनी नजर रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...