गौरीगंज, अगस्त 13 -- अमेठी। संवाददाता जिले के 111 सरकारी स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन (एचटी) लाइन बच्चों की जान के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है। इन लाइनों को शिफ्ट करने के लिए विभाग ने बजट की मांग की है। अमेठी ब्लॉक में 4, बहादुरपुर में 9, भादर में 5, भेटुआ में 7, गौरीगंज में 9, जगदीशपुर में 14, जामो में 19, मुसाफिरखाना में 5, संग्रामपुर में 6, शाहगढ़ में 2, शुकुल बाजार में 6, सिंहपुर में 10 और तिलोई में 15 विद्यालय ऐसे हैं जहां से 11 हजार वोल्ट या उससे अधिक क्षमता की एचटी लाइन गुजर रही है। बारिश, आंधी या तूफान के दौरान इन स्कूलों में हादसे की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। कई स्थानों पर कक्षाएं और खेल का मैदान सीधे इन तारों के नीचे हैं। जिससे बच्चों को रोजाना जोखिम उठाना पड़ता है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इस खतरे पर चिंता जताते हुए श...