लखनऊ, जनवरी 1 -- लखनऊ, संवाददादा। 2026 की शुरुआत के साथ ही लोगो को महंगाई का जोरदार झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (19 किलो) की कीमतों में 111 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की है। राहत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम जस के तस हैं। तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 111 रुपये की बढ़ोतरी की है। आईओसी की वेबसाइट के अनुसार 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब लखनऊ मे 1814 रुपये का हो गया है। जो अभी तक 1703 रुपये का पड़ रहा था। जून 2025 के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में यह सबसे ऊंचा स्तर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...