रांची, सितम्बर 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सचिवालय सेवा अंतर्गत कार्यरत 111 सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (एएसओ) को प्रशाखा पदाधिकारी (एसओ) में प्रोन्नति दी गई है। इसे लेकर बुधवार को कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बीते 29 अगस्त को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में लिए निर्णय के बाद कार्मिक ने यह अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि यह प्रोन्नति इस शर्त पर दी जाती है कि एएसओ की अत्यधिक कमी एवं नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब को देखते हुए नव प्रोन्नत कर्मी यथा स्थान अगले आदेश तक कार्यहित में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का कार्य भी करेंगे। इस आशय का अंडरटेकिंग प्रोन्नति के लिए अनुशंसित कर्मियों से लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...