गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कल्याण विभाग से संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक कर की। इस दौरान उन्होंने कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को दिए जा रहे लाभ की जानकारी ली। कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से 114 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके पश्चात योजना के तहत अनुदान राशि के लिए प्राप्त आवेदनों को प्रस्तुत किया गया। इसकी समीक्षा के उपरांत 111 आवेदनों का अनुमोदन किया गया। डीसी ने कल्याण पदाधिकारी को जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना का लाभ ...