मऊ, दिसम्बर 6 -- मऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य शासन से निधर्धारित कर दिया गया है। इस योजना के लाभार्थियों के चयन की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपी गई है। साथ ही लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए स्वतः विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकती है। जनपद में 2567 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है। इस केंद्रों को संचालन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में किया जाता है। बाल पुष्टाहार विभाग की तरफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 11083 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत चयनित पहली बार गर्भवती लाभार्थी महिला को दो किस्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि खाता में भेजी जाएगी। पहली किस्त गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण कराने पर दिया गया जाएगा। इसके बाद दूसरी किस्त ए...