बगहा, दिसम्बर 3 -- बेतिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने 110 लीटर 880 मिली लीटर शराब के साथ पूर्वी चंपारण के एक धंधेबाज को कार समेत गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मझौलिया थाना क्षेत्र के भटवलिया के समीप मंगलवार की रात 11 बजे की गयी है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आर्यन राज ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाने के सोवैया गांव निवासी साहिल कुमार है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह शराब कहा से लेकर आ रहा था और कहा जाना था। शीघ्र ही इस धंधे में शामिल अन्य धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों केअनुसार उत्पाद विभाग के जमादार विकु कुमार रात्रि में पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान में निकले थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मझौलिया के भटवलिया के समीप एक शराब धंधेब...