औरंगाबाद, फरवरी 17 -- मदनपुर थाना की पुलिस ने बाबूबांध पहाड़ की तलहटी से 110 लीटर महुआ शराब बरामद की है। मौके पर आठ हजार लीटर जावा महुआ को विनष्ट कर दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बाबूबांध गांव से पूरब पहाड़ की तलहटी मे बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है। थाना के एसआई कन्हाई सिंह एवं पप्पू पासवान सशस्त्र पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। शराब कारोबारी घने जंगल मे भाग निकले। पुलिस ने मौके पर शराब बनाने मे उपयोग किए जाने वाले आठ हजार जावा महुआ को विनष्ट कर दिया। प्लास्टिक के चार गैलेन में 110 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है। अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...