बक्सर, अप्रैल 12 -- चक्की, एक संवाददाता। स्थानीय थाना पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जगदीशपुर (भोजपुर) निवासी अशोक बैठा का पुत्र मुन्ना बैठा के रूप में हुई है। पुलिस ने विशेश्वर डेरा के पास गुप्त सूचना पर मुन्ना बैठा को एक ऑटो के साथ पकड़ लिया। ऑटो की तलाशी में पांच बोरियों में 110 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई। शराब धंधेबाज जवहीं की ओर जा रहा था। चक्की थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि विशेश्वर डेरा के रास्ते शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब सहित ऑटो को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...