गाजीपुर, जनवरी 29 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। दिलदारनगर स्टेशन पर पीडीडीयू रेल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गुरुवार सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे बेटिकट यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया। चेकिंग अभियान के तहत मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियों में महिला कोच और पावदान पर यात्रा करने वाले और अवैध रूप से रेल पटरी पार करते एवं धूम्रपान करते हुए कुल 110 यात्री पकड़े गए। को रेलवे अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया। इन्हें रेल मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश कर 53800 रुपये जुर्माना वसूला गया, जिसके बाद सभी को रिहा किया गया। इस टीम में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा और जीआरपी के प्रभारी अश्वनी कुमार पटेल, उप निरीक्षक राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...