जौनपुर, फरवरी 3 -- जफराबाद। क्षेत्र के श्यामरती सिंह प्राथमिक विद्यालय गद्दीपुर(माधोपट्टी)में सोमवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जांच के बाद लोगों में दवा भी बांटी गयी। माधोपट्टी गांव की सुमित्रा सिंह पत्नी स्व.रविप्रकाश सिंह कई वर्ष पूर्व से शिविर का आयोजन करती है। मौजूदा समय में वे अमेरिका में हैं। इसके बावजूद शिविर का आयोजन करवायीं। शिविर में आये 110 मरीजों की जांच की गयी। 12 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इनका नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। शिविर में नेत्र सर्जन डॉ. मुकेश वर्मा,नेत्र परीक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार तथा नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. हीरालाल यादव ने जांच किया। आयोजन में अनिल कुमार सिंह,शशि सिंह,सभासद आकाश सिंह,राहुल सिंह सोलंकी,श्वेता प्रजापति लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...