मुजफ्फरपुर, जून 22 -- सकरा। हसनपुर बंगाही गांव में पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर 110 बोतल विदेशी शराब के साथ दो सगे भाई अमरेश कुमार व अकलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि कुछ दिन पहले शराब मामले अमरेश जेल गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक विभिन्न ट्रेनों में पेंट्रीकार में ड्यूटी करता है। पेंट्रीकार में दूसरे प्रदेशों से शराब लाकर यहां बेचता है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...