भागलपुर, जून 11 -- बाईपास थाना क्षेत्र के टूटा पुल दोगच्छी गांव में एक किराना दुकान से सोमवार की देर शाम नशीले प्रतिबंधित दवा सिरप बिक्री करते हुए पुलिस ने रंगे हाथ एक युवक को पकड़ लिया। दुकान से लगभग 110 बोतल सिरप पुलिस ने बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी बाईपास थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव निवासी मो. हाशिम है। मंगलवार को आरोपी से पूछताछ कर प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि किराना स्टोर से 110 बोतल सिरप बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...