आदित्यपुर, अगस्त 31 -- आदित्यपुर,संवाददाता। आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह बस्ती खरकई नदी किनारे ब्राउन शुगर के धंधे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का उद्भेदन करते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि आरआइटी क्षेत्र के रायडीह बस्ती इलाके में ब्राउन शुगर का कारोबार संचालित हो रहा है। इसकी सूचना प्राप्त होने के बाद आरआइटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गयी। इस दौरान रायडीह बस्ती सूर्य मंदिर स्थित सरकारी शौचालय के पास ब्राउन पुलिस घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कलिका नगर, उलीडीह थाना, पूर्वी सिंहभूम निवासी संजय गोस्वामी, र...