अररिया, अक्टूबर 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने शनिवार की रात नेपाल से ला रहे 110 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर पहुंसी की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर पहुंसी की ओर प्रस्थान किया। जैसे ही पहुंसी भलुआ नदी के निकारे पहुंचा तो एक व्यक्ति को सिर पर बोरा लेकर आते हुए देखा। पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति बोरा फेंक कर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। बोरा की तलाशी लेने पर अलग अलग किस्म के 110 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। प्रत्येक बोतल में तीन सौ एमएएल अर्थात 33 लीटर शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारी मो जाहिद पिता स्व मो अब्दूल अजीज लैलोखर व...