बांदा, नवम्बर 29 -- बांदा। संवाददाता बदौसा क्षेत्र के दुबरिया ग्राम पंचायत में खिदमत फाउंडेशन द्वारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व समाजसेवी मुर्तजा खां चंदन की अगुवाई में 110 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। शनिवार को आयोजित कंबल वितरण में थानाध्यक्ष बदौसा अजीत प्रताप सिंह ने बुजुर्ग व जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया। उन्होंने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। इस दौरान फाउन्डेशन के प्रमुख मुर्तजा खां ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मिले और हम उनकी सहायता के लिए तैयार हैं। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राहुल तिवारी, श्यामाचरण बाजपेयी, जियाउल हक उर्फ हुप्पू भाई आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...