लातेहार, नवम्बर 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। डीटीओ उमेश मंडल के नेतृत्‍व में लातेहार जिले में रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। डीटीओ श्री मंडल ने बताया कि झारखंड रकार के सड़क सुरक्षा एवं परिवहन विभाग के निर्देश पर ओवर स्पीडिंग जागरूकता सप्ताह के छठ्ठे दिन शनिवार को लातेहार जिले में रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान के तहत विशेष रूप से दुपहिया वाहन जांच की गई। समाहरणालय के पास वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार को कुल 110 वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा गया। जांच के दौरान वाहन चालकों को गति सीमा का पालन करने, ट्रैफिक संकेतों पर रुकने, तथा जंक्शन पर सतर्कता बरतने की अपील की गई। डीटीओ ने बताया कि ओवर स्पीडिंग से जंक्शन पर रुकने का समय नहीं मिलता और हादसे होने की संभावना अधिक होती है। नियंत्रित गति से वाहन...